कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर सोमवार को देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहे.
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में सोमवार को अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आई है. डॉक्टरों के मुताबिक,आरोपी ने रेप से पहले डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई की थी. उसके चेहरे पर इतने वार किए गए कि उसका चश्मा टूट गया. चश्मे के कांच का एक हिस्सा उसकी आंखों में धंस गया था. अटॉप्सी रिपोर्ट के मुताबिक,मर्डर से पहले डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है.
31 साल की पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेनी शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करती थी. इंस्टिट्यूशन के सेमिनार हॉल में उसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह उसकी लाश बरामद हुई. कोलकाता पुलिस में काम करने वाले एक सिविक वॉलन्टियर (नागरिक स्वयंसेवक) को डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई को ट्रांसफर कर देंगे केस...; कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर सीएम ममता बनर्जी
कोलकाता पुलिस ने सोमवार को डॉक्टर के परिवार को अटॉप्सी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक,डॉक्टर के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं. उसके हाथ और चेहरे पर भी जख्म और कटने के निशान मिले हैं. उसके प्राइवेट पार्ट,आंखों पर भी जख्म पाए गए हैं. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चश्मे का कांच उसकी आंख में धंस गया था.अटॉप्सी रिपोर्ट में कहा गया है,"हत्या संबंधी चोटें सेक्शुअल पेनिट्रेशन के संकेत के साथ नेचर में एंटीमॉर्टम हैं." इसका मतलब यह है कि ट्रेनी डॉक्टर को ये जख्म तब दिए गए,जब वो जिंदा थी और बचने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके प्राइवेट पार्ट पर चोटें इस बात का संकेत दे रही थीं कि उसके साथ रेप किया गया था."
मौत का वक्त शुक्रवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच
बेरहमी से चोट पहुंचाने और रेप के बाद आरोपी ने ट्रेनी डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी. रिपोर्ट में मौत का वक्त शुक्रवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान लगाया गया है.
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
अक्सर अस्पताल आता-जाता था आरोपी
इस बीच कोलकाता पुलिस ने कहा,"रेप और हत्या का आरोपी संजय रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जुड़ा नहीं है. लेकिन वो अक्सर उस अस्पताल में जाता था. डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद वह घर जाकर सो गया था. उसने सबूत मिटाने के लिए अपने पहने हुए कपड़े धोए और तलाशी के दौरान उसके जूते भी बरामद हुए हैं. जूतों पर खून के धब्बे थे." पुलिस ने घटना वाली रात ड्यूटी पर तैनात 3 डॉक्टर्स और 1 स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया है.
कोलकाता पुलिस ने अस्पताल के 30 दिन का CCTV फुटेज का डेटा लिया है. इससे पता लगाया जाएगा कि आरोपी के साथ कोई और शामिल है या नहीं. साथ ही इसकी भी जानकारी मिलेगी कि एक महीने में आरोपी कितने बार अस्पताल आया.3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
उधर,घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. AIIMS दिल्ली समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सर्विस पर इसका असर पड़ा है. हालांकि,इमरजेंसी सर्विस काम कर रही हैं. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने राज्य सरकार से मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कोलकाता में डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद कपड़े धोकर मिटाए सबूत,फिर भी कैसे पकड़ा गया आरोपी; जानें
CM ममता बनर्जी बोलीं-18 अगस्त के बाद CBI को सौंप देंगे केस
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं. सीएम ने परिवार को हिम्मद दी. ममता बनर्जी ने कहा- "18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई,तो जांच CBI को सौंप देंगे." मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा,"अगर और भी आरोपी हैं... और रविवार तक सभी को गिरफ्तार नहीं किया गया... तो हम मामला CBI को सौंप देंगे. भले ही CBI का सक्सेस रेट कम है."
क्या कहती है कोलकाता पुलिस?
कोलकाता पुलिस ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगले चार से पांच दिनों में अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा,"हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं. केस की स्टेटस रिपोर्ट हम उनके साथ शेयर करते रहेंगे. अगर उसके बाद भी परिवार संतुष्ट नहीं है,तो सीएम ने जो कहा है वैसा ही होगा."
कोलकाता रेप-मर्डर : डॉक्टर के नाखूनों में मिली आरोपी की स्किन और ब्लड,कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति