हरीश साल्वे लड़ रहे विनेश फोगाट का केस.
दिल्ली:
जब पूरा भारत पेरिस ओलंपिक में विनेश से गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठा था,तो अचानक कुछ ऐसा हुआ,जिसने 130 करोड़ भारतीयों के सपने को चकनाचूर कर दिया. कुश्ती के फाइनल मैच से पहले ही 50 किलो की कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा बताकर उनको डिसक्वालिफाई कर दिया गया. ये मामला संसद से लेकर सोशल मीडिया तक खूब उठा. हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात थी कि विनेश को इंसाफ मिले. वहीं भारतीय ओलंपिक संघ और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS)में अपील की कर दी. अब विनेश को इंसाफ दिलवाने की जिम्मेदारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को पटखनी देने वाले टॉप लॉयर वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) के कंधों पर है.
विनेश फोगाट मामले में आज कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS)में सुनवाई होनी है. इस दौरान हरीश साल्वे उनका केस लड़ेंगे और भारतीय ओलंपिक संघ का नेतृत्व करेंगे. आज दोपहर इस मामले पर सुनवाई होनी है और संभव है कि फैसला भी आज ही आ जाए. हालांकि तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में हरीश साल्वे के बारे में हर कोई जानना चाहता है,कि आखिर यह टॉप मोस्ट लॉयर है कौन.
ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat: विनेश को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह मिलेंगी ईनाम और सुविधाएं : CM नायब सैनी
हरीश साल्वे ने कुलभूषण का केस लड़ने के लिए ली थी सिर्फ 1 रुपए फीस.
शादी के 38 साल बाद साल 2020 में पत्नी मीनाक्षी से लिया तलाक.
अक्टूबर 2020 में कैरोलीन से की दूसरी शादी,2021 में दोनों अलग हो गए.
2023 में 68 साल की उम्र में लंदन में की तीसरी शादी.
टाटा,ITC और रिलायंस जैसी कंपनियां हरीश साल्वे की क्लाइंट लिस्ट में शामिल.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,हरीश साल्वे की एक दिन की कमाई 15-20 लाख रुपए.
हाई प्रोफाइल केस के लिए 30-35 लाख रुपए तक करते हैं चार्ज.
टैक्स ट्रिब्यूनल में IT डिपार्टमेंट में लड़े गए केस के दौरान साल 2010-11 में साल्वे की इनकम 35 करोड़ रुपए थी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति