सदन में सभापति के अपमान पर विपक्ष को आठवले की खरी-खरी.
दिल्ली:
राज्यसभा में गुरुवार को हुए सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अपमान का मुद्दा आज सदन में जमकर गूंजा. सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्षी सांसदों पर सभापति के अपमान करने का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता रामदास आठवले (Ramdas Athwale) ने विपक्ष को आईना दिखाने की कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा मोदी जी से मिलन है,उनको इस बात की जलन है. उन्होंने दावा किया कि 2029 हो या 2034 या 2039 सरकार तो बीजेपी की ही आएगी. इसके साथ ही उन्होंने क्या कुछ कहा,जानिए.
ये भी पढ़ें-आंखों में नमी,रुंधा गला... कुर्सी छोड़ चले गए भावुक धनखड़,राज्यसभा में जानिए आज ऐसा हुआ क्या?
'आपने टोका,उन्होंने दे दिया धोखा... '
सभापति धनखड़ के लिए आठवले ने जब सुनाई कविता.#Rajyasabha pic.twitter.com/UM5htJmZFb
— NDTV India (@ndtvindia) August 9,2024
आठवले ने कहा कि नियमों की बात करने वाले हमेशा नियम तोड़ते रहे हैं. आज उन्होंने बहुत गलत काम किया है. मेरा तो मन किया था कि जो लोग रोज गड़बड़ करते हैं,2-3 बार गड़बड़ किया ठीक है,चौथी बार अगर गड़बड़ करेंगे तो उनको सस्पेंड करना ही चाहिए. उनको अगर यहां का काम नहीं करना है और बात नहीं करनी है,कुछ नहीं सुनना है,तो ऐसे लोगों को यहां रहने का क्या अधिकार है.
आज की घटना का में निषेध करता हूं. मेरी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है,उन्होंने संविधान बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था. अपोजिशन और सत्ता पक्ष को अधिकार दिए,उनका उल्लंघन करना ठीक नहीं है. विपक्ष पर हमलावर आठवले ने कहा कि इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. हर बार ये बाहर जाते हैं. मैं अपेक्षा करता हूं,ये हमेशा बाहर रहें और हम हमेशा अंदर रहें. ये जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं है,इसका मैं निषेध करता हूं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति