Stock Market Updates: सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो,फिन सर्विस,मेटल,मीडिया,रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में और आईटी एवं पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है.
नई दिल्ली:
आज 18 जुलाई को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बजट 2024 से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 202.30 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 80,514.25 पर खुला. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 69.20 अंक यानी 0.28% टूटकर 24,543.80 पर खुला.
शरुआती कारोबार में 9:15 बजे सेंसेक्स में तेज गिरावट आई जिसकी वजह से बीएसई सेंसेक्स 249.02 अंक यानी 0.31% लुढ़क कर 80,467.52 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.
वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,613 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान,यह 74.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 24,661.25 अंक तक गया था.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति