डग मिल्स ने Donald Trump की इस तस्वीर को क्लिक किया है.
Donald Trump Attack Pennsylvania Rally: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी समय के अनुसार शनिवार शाम को 6.15 बजे के करीब गोली लगी थी,जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई थी. ट्रंप पर यह हमला पेंसिलवेनिया में उनकी चुनावी रैली के दौरान किया गया था और जब बुलेट चली थी तो एक फोटोग्राफर ने ट्रंप पर चलने वाली गोली को भी कैप्चर कर लिया था. इतना ही नहीं इसके बाद से यह बुलेट वाली तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को खींचा था.
दरअसल,द न्यूयॉर्क टाइम्स के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट डग मिल्स ने डोनाल्ड ट्रंप के नजदीक से निकल रही इस आइकॉनिक बुलेट की तस्वीर क्लिक की है. डग मिल्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया,"पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त मुट्ठी बंद कर रहे थे लेकिन अगले ही पल उनके चेहरे का रंग उड़ गया और चेहरा पीला पड़ गया और उनके चेहरे के साइड में खून दिखाई दे रहा था."
A remarkable photo captured by my former White House Press Corps colleague Doug Mills.
Zoom in right above President Trump's shoulder and you'll see a bullet flying in the air to the right of President Trump's head following an attempted assassination. pic.twitter.com/FqmLBCytoW
— Haraz N. Ghanbari (@HarazGhanbari) July 14,2024वहीं,सीएनएन से बात करते हुए डग मिल्स ने कहा,"मुझे नहीं पता था कि वो बुलेट की आवाज है क्योंकि मैंने पहले इस तरह की आवाज कभी नहीं सुनी थी लेकिन जब आसपास लोग नीचे हो,नीचे हो बोल रहे थे तब मुझे एहसास हुआ कि गोली चली है. इसके बाद मेरा पहला रिएक्शन यही था कि मैं मंच के नजदीक जा कर तस्वीरें खींचूं,जहां उन्होंने मुट्ठी बनाई थी और सीक्रेट सर्विस उन्हें मंच से ले जा रही थी".
Photo Credit: @nytmills / Instagram
जब पूछा गया कि क्या वह जानते थे कि उन्होंने इस तस्वीर को कैप्चर किया है तो उन्होंने कहा,"मैंने सबसे पहले गोली लगने के बाद वाली तस्वीरें ही भेजी थीं और मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था लेकिन बाद में मुझे इसके बारे में पता चला."
Photo Credit: @nytmills / Instagram
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति