Venture Capital and Private Equity Investment: मई 2024 में कुल डील की संख्या सालाना आधार पर 45 प्रतिशत से बढ़कर 100 हो गई है
नई दिल्ली:
भारत में प्राइवेट इक्विटी (Private Equity) और वेंचर कैपिटल (Venture Capital) की ओर से किया जाने वाला निवेश मई में सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर हो गया. ईवाई-आईवीसीए की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.रिपोर्ट में बताया गया है कि मई 2024 में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश सालाना आधार पर 67 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया है,जो कि मई 2023 में 1.5 अरब डॉलर था. यह अप्रैल 2024 के मुकाबले 183 प्रतिशत अधिक है.
मई 2024 में पीई/वीसी निवेशकों की ओर से ग्रोथ इन्वेस्टमेंट डील की गई है. इसका आकार 2.5 अरब डॉलर का था,जो कि कुल निवेश का 36 प्रतिशत है. इसके बाद बायआउट इन्वेस्टमेंट्स की डील की गई और इसका आकार 2.3 अरब डॉलर था.
मई 2024 में 5 डील में सेकेंडरी एग्जिट हुआ है,जो कि एक अरब डॉलर पर था. इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पीई का फेवरेट रहा है. पिछले पांच वर्षों में पीई/वीसी का 17 प्रतिशत निवेश इसी सेक्टर में हुआ है. वैल्यू के हिसाब से पीई/वीसी ने सबसे ज्यादा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में किया है,इसके बाद रोड और हाईवे का नंबर है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति