एयरपोर्ट पर गिरी टर्मिनल की छत
नई दिल्ली:
दिल्ली ऐसे शहर में वो टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. दिन रात की मेहनत के बाद वो अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी जोड़ पाता था. उसके आंखों में भी अपने परिवार के लिए कई सपने थे,जिन्हें वह अपनी मेहनत से पूरा भी करना चाहता था. लेकिन उसे क्या पता था कि दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हुई बारिश,उससे उसका सबकुछ छीन लेगी. यह बारिश दिल्ली एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल के आउटर शेड पर ऐसी कहर बनकर टूटी की उसका एक हिस्सा ढह गया. इसी हादसे में इस कैब चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ उस दौरान वह कैब चालिक एयरपोर्ट के इसी शेड के नीचे अपनी कार में बैठे-बैठे किसी सवारी के आने का इंतजार कर रहा था. लेकिन उसे कहां पता था कि इस बार उसकी किस्मत में कोई सवारी नहीं बल्कि बारिश मौत बनकर आई है.
ये भी पढ़ें :बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा,तस्वीरों में देखें वो खौफनाक मंजर
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति