Adani Enterprises Annual General Meeting: गौतम अदाणी ने कहा,FY24 में NDTV के ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39% की बढ़ोतरी हुई.
नई दिल्ली:
आज यानी 24 जून को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को अदाणी ग्रुप कंपनियों की वित्तीय स्थितियों,उपलब्धियों और अलग-अलग कंपनियों की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
अदाणी ग्रुप कंपनियों की उपलब्धियों पर बात करते हुए गौतम अदाणी ने कहा,FY24 में NDTV के ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39% की बढ़ोतरी हुई.
एयरपोर्ट्स बिजनेस और अदाणी पावर में विस्तारउन्होंने बताया कि एयर पोर्ट्स पर यात्री यातायात में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई,ये 8.86 करोड़ तक पहुंच गया. इसके अलावा कच्छ कॉपर ने ग्रीनफील्ड रिफाइनरी में ऑपरेशन शुरू किया. एक दशक में कच्छ कॉपर रिफाइनरी को दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन स्मेल्टर बनाने का लक्ष्य है.
वहीं,FY24 में अदाणी पावर की ऑपरेशन कैपेसिटी 12% बढ़कर 15,250 MW हो गई. अदाणी टोटल गैस ने CNG स्टेशनों का विस्तार करके 900 स्टेशनों को पार किया. अदाणी टोटल गैस ने 606 EV चार्जिंग पॉइंट्स की शुरुआत की.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति