सॉफ़्टवेयर

Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

Jun 24, 2024 IDOPRESS

Stock Market Updates: स्मॉलकैप- मिडकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

नई दिल्ली:

Share Market Todayहफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. आज यानी 21 जून को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में हरे निशान पर खुले.बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 250.55 अंक (0.32%) की बढ़त के साथ 77,729.48 के लेवल पर खुला. वहीं,निफ्टी (Nifty) 94.15 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 23,661.15 के लेवल पर खुला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 329.52 अंक चढ़कर 77,808.45 पर और निफ्टी 100.1 अंक बढ़कर 23,667.10 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में तेजी

वहीं,बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी बैंक 109 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,665 पर है. इसके साथ ही स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 252 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,728 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 109 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,376 पर कारोबारकर रहा है.

आईटी,फार्मा,मेटल और मीडिया इंडेक्स में बढ़त

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी,मेटल और मीडिया इंडेक्स में तेजी है. जबकि ऑटो,एफएमसीजी,रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट है.

आईटी शेयरों में जबरदस्तखरीदारी

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा,इन्फोसिस,टीसीएस,एचसीएल टेक,विप्रो,भारती एयरटेल,बजाज फिनसर्व,टाइटन और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स हैं. वहीं,टाटा स्टील,टाटा मोटर्स,एचयूएल,कोटक महिंद्रा,एचडीएफसी बैंक और रिलायंस टॉप लूजर्स हैं.

बीते कारोबारी दिनसेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ बंद

बीते दिन लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 77,478.93 अंक के नए स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 51 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 23,567 अंक के नए स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार,विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 415.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति