Adani Group भूटान में बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग करने जा रहा है.
नई दिल्ली:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने रविवार को थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Dasho Tshering Tobgay) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश में बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहयोग करने की बात कही.
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Adani (@gautam.adani)
इसको लेकर गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,"भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही. चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित हाइड्रो प्लांट के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. महामहिम राजा के विजन को आगे बढ़ाते हुए और पूरे देश में व्यापक बुनियादी ढांचे की पहल को आगे बढ़ाते हुए पीएम भूटान को देखना सराहनीय है."
उन्होंने कहा,अदाणी समूह भूटान में हाइड्रो और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है.
Honoured to meet His Majesty King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck of Bhutan. Inspired by his vision for Bhutan and the ambitious ecofriendly masterplan for Gelephu Mindfulness City,including large computing centers and data facilities. Excited to collaborate on these… pic.twitter.com/YlTNJEZwfD
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 16,2024उन्होंने कहा,"कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के साथ-साथ इन परिवर्तनकारी योजनाओं के लिए सहयोग करने को लेकर उत्साहित हूं."
पिछले साल नवंबर में गौतम अदाणी ने भूटान नरेश से मुलाकात की थी और कहा था कि वे "अपने खुशहाल और गर्मजोशी से भरे पड़ोसी" के लिए ग्रीन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए अदाणी समूह के लिए अवसरों का पता लगाने के लिए उत्साहित हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति