लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह और चीफ हाफिज सईद.
Terrorist Rajullah Nizamani Killed: ऑपरेशन सिंदूर के सहमे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के सिंध में लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया. सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह को मतली फलकारा चौक के पास गोली मार दी गई.
बताते चले कि सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर के मॉड्यूल पर काम कर रहा था और भारत में आतंकियों की घुसपैठ और आर्थिक मदद जुटाने जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था. सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का सहयोगी था.
खालिद 2000 की शुरुआत में नेपाल से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी अभियानों का नेतृत्व करता था और उसे विनोद कुमार,मोहम्मद सलीम और रजाउल्ला नाम से भी जाना जाता था.
बाद में सैफुल्लाह ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के कई नेताओं के साथ मिलकर काम किया,जिसमें लश्कर-ए-तैयबा कमांडर यूसुफ मुजम्मिल,मुजम्मिल इकबाल हाशमी और मुहम्मद यूसुफ तैबी शामिल थे.खालिद को पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के नेतृत्व ने सिंध के बादिन और हैदराबाद जिलों के इलाकों से नये आतंकवादियों की भर्ती करने और आतंकी संगठन के लिए धन जुटाने का काम सौंपा था. सिंध से आई खबरों के अनुसार,गोली लगने के बाद खालिद को अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबरों में,इस हत्याकांड को व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला भी बताया गया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति