विज्ञान

यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमले को ट्रंप ने बताई ‘गलती’, क्या पुतिन के सामने आवाज तेज करने का वक्त आ गया?

Apr 15, 2025 IDOPRESS

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस के बैलिस्टिक मिसाइल हमले को "गलती" करार दिया है. इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार,रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे (07:15 GMT) दो मिसाइले शहर के मध्य भाग पर गिरीं,जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. हमला सीटी सेंटर पर हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे. यह रूस की तरफ से इस साल नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला था.

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार एक मिसाइल यात्रियों से भरी ट्रॉली बस पर गिरी. घटनास्थल के फुटेज में सड़क पर शव पड़े हुए,जलती हुई कारें और बचाव दल खून से लथपथ जीवित बचे लोगों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस हमले के बारे में बात करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इसमें दो बच्चों के साथ-साथ दर्जनों अन्य लोग मारे गए है. तमाम यूरोपीय देश एक मोर्चे पर आकर इसकी व्यापक रूप से निंदा कर रहे हैं.दूसरी तरफ ट्रंप किसी भी कीमत पर रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर डील करना चाहते हैं. उनपर यह आरोप बार-बार लगाया जा रहा है कि वो रूस का पक्ष ले रहे हैं. उन्होंने इस हमले को "भयानक चीज" कहा है. उन्हें "कहा गया था कि उन्होंने (रूस ने) गलती की है". हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वह किसकी बात कर रहे थे तो उन्होंने विस्तार से नहीं बताया.

वहीं जेलेंस्की ने ट्रंप से मॉस्को के साथ चल रही द्विपक्षीय वार्ता में किसी भी समझौते पर पहुंचने से पहले उनके देश का दौरा करने का आग्रह किया है.

क्या ट्रंप रूस के सामने बदलेंगे अपना लहजा?

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे बड़ा ऐलान यही किया था कि वो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए एक सीजफायर डील करेंगे. पिछले दो महीनों से अमेरिका और रूस के बीच बातचीत लगातार जारी है,जबकि दूसरी तरफ यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमले तेज होते दिख रहे हैं. पिछले सप्ताह के अंत में क्लस्टर बमों का उपयोग कर एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने क्रिवी रिह में बच्चों के खेल के मैदान पर हमला किया तो नौ वयस्क और नौ बच्चे मारे गए. उस हमले की भी आलोचना अमेरिका ने बहुत ही दबे आवाज में की थी.

सवाल है कि क्या रविवार को हुए हमले के बाद ट्रंप अपना लहजा बदलेंगे या फिर सीजफायर डील की उम्मीद में एक और हमले को नजरअंदाज कर देंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को उम्मीद है कि धीरे-धीरे खुद ट्रंप को एहसास होगा कि पुतिन साफ दिल के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति