JP Morgan on US Recession: JP मॉर्गन का मंदी को लेकर पूर्वानुमान बैंकों द्वारा किए गए बदलावों के साथ आया. बैंक भी टैरिफ घोषणा के बाद से इस साल अमेरिकी ग्रोथ के अनुमानों में कटौती कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नई टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ट्रंप प्रशासन ने जिस तरह से इस हफ्ते टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है,उससे सिर्फ अमेरिका ही नहीं,बल्कि पूरी दुनिया की इकॉनमी पर दबाव बढ़ता दिख रहा है. अब,JP मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने कहा कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी (US Recession)में चली जाएगी. ट्रंप प्रशासन द्वारा इस सप्ताह घोषित टैरिफ के प्रभाव के चलते JP मॉर्गन ने ऐसा अनुमान व्यक्त किया है.
JP मॉर्गन का कहना है कि अगर ये टैरिफ पॉलिसी (Trump Tariff Policy)लंबे वक्त तक जारी रही,तो ये अमेरिका के साथ-साथ ग्लोबल ग्रोथ को भी मंदी की ओर धकेल सकती है.
फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि दरों में कोई एडजस्टमेंट करने के लिए उन्हें जल्दबाजी करने की जरूरत बिलकुल नहीं है. उनका ये बयान ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिकी नए मासिक रोजगार रिपोर्ट के जारी होने के बाद आया है. जिसमें मार्च में बेरोजगारी दर में मामूली ग्रोथ के साथ-साथ 4.2% तक की मजबूत हायरिंग भी हुई है.
ये भी पढ़ें-Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार,क्या लौट आया है 'ब्लैक मंडे'?
टैरिफ वॉर के डर से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार,ट्रंप ने कहा– ये दवा है,असर तो होगा!
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति