विज्ञान

राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

Mar 6, 2025 IDOPRESS

सड़क हादसे में चकनाचूर गाड़ी

राजस्थान के सिरोही में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है. ये हादसा सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास आज तड़के करीब 3 बजे हुआ. इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं,एक महिला गंभीर रूप से घायल है,जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि जालोर निवासी ये लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से वापस लौट रहे थे. नेशनल हाईवे-27 पर किवरली के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया. लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह धंसने से शव अंदर फंस गए थे. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया. कार के दरवाजे तोड़कर करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. फिलहाल,मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति