केरल में हाथी ने महावत को कुचलकर मारा...
पालक्काड:
केरल के पालक्काड के कुट्टनाड इलाके में एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई. घटना पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर की है. यहां वर्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था. तकरीबन 10 बजकर 45 मिनट पर गुरुवार रात करीब हाथी अचानक भड़क गया. हाथी ने पहले महावत को कुचला,इसके बाद मंदिर के आसपास बनी दुकानों और वहां पर खड़े वहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. बाद में किसी तरह हाथी को काबू में कर लिया गया. हालांकि,हाथी क्यों भड़का इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है.
जिसने पाला उसी को कुचल कर मारा!
केरल के पालक्काड के कुट्टनाड इलाके में एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई. घटना पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर की है. यहां वर्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था. तकरीबन 10 बजकर 45 मिनट पर गुरुवार… pic.twitter.com/avQK3XbK9q
— NDTV India (@ndtvindia) February 7,2025
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति