Short-seller Hindenburg Research Disbands: हिंडनबर्ग रिसर्च ने 2023 में आदाणी ग्रुप को निशाना बनाते हुए जो रिपोर्ट जारी की थी,उसे आदाणी ग्रुप ने "झूठ" और इस रिपोर्ट को "भारत पर हमला" के रूप में बताया था.
नई दिल्ली:
अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च,जिसने भारत के आदाणी ग्रुप समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कई बेबुनियाद और झूठे आरोप आरोप लगाए थे,अब बंद होने जा रही है. हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इस कंपनी को बंद करने का ऐलान किया. इस कंपनी ने अपनी रिपोर्ट्स के जरिए ना केवल भारत के आदाणी ग्रुप बल्कि अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों को भी अपना निशाना बनाया था.
यह कंपनी 2017 में स्थापित हुई थी और इसका मुख्य काम शेयर बाजार की गड़बड़ियों,अकाउंट मिसमैनेजमेंट और हेरफेर का पता लगाना था. अब,हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने के साथ एक दौर खत्म हो रहा है,जो लंबे समय से शॉर्ट-सेलिंग और खुलासों के खेल का हिस्सा था.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने 2023 में आदाणी ग्रुप को निशाना बनाते हुए जो रिपोर्ट जारी की थी,उसे आदाणी ग्रुप ने "झूठ" और इस रिपोर्ट को भारत पर हमला के रूप में बताया था. इस रिपोर्ट ने भारत की प्रमुख कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए थे,जिसे ग्रुप ने पूरी तरह से नकारा किया था.
उदाहरण के तौर पर,यदि किसी कंपनी का स्टॉक 400 रुपये पर है,तो शॉर्ट-सेलर उसे उधार लेकर 400 रुपये में बेच देता है. बाद में जब उस कंपनी का स्टॉक गिरकर 200 रुपये पर आता है,तो वह उधार लिए गए शेयरों को वापस खरीदकर उसे लौटा देता है. इस प्रकार उसे प्रति शेयर 200 रुपये का मुनाफा होता है. हिंडनबर्ग ने कई कंपनियों के साथ शॉर्ट-सेलिंग का ये खेल खेला था.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट्स के जरिए ना केवल भारतीय कंपनियों बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ भी कई बड़े खुलासे किए थे. हालांकि,अब एंडरसन ने अपने अनुभव,संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि उनका काम पूरा हो चुका है,और अब समय आ गया है कि वह इसे बंद कर दें.हालांकि,हिंडनबर्ग का बंद होना कई सवाल छोड़ता है,लेकिन यह भी दिखाता है कि शॉर्ट-सेलिंग का खेल अब समाप्त हो सकता है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति