Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
नई दिल्ली:
Adani Group Stocks:शेयर बाजार में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों ने शानदार शुरुआत की.अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है . सुबह 10 बजकर 50 मिनट के करीब,फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.13% का उछाल देखा गया,जिससे इसका भाव ₹2,533.65 पर पहुंच गया. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी तेजी नजर आईं.
इसके अलावा,Ambuja Cements और NDTV जैसे ग्रुप से जुड़ी कंपनियों में भी क्रमशः 1.75% और 1.62% का उछाल देखा गया.
#AdaniGroup के सभी शेयरों में तेजी; #AdaniEnterprises में 5% से ज्यादा की तेजी,#AdaniTotalGas में 3% से अधिक उछाल
Live पढ़ें: https://t.co/4gIRsWqMbj pic.twitter.com/Ede5h6ZOQp
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) December 30,2024
वहीं,अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 0.99% की तेजी दर्ज की और ₹1,064.45 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.
वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार,अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने हाल की अस्थिरता के बावजूद वित्त वर्ष 2025 (FY25) में मजबूत फंडामेंटल्स और ऑपरेशनल स्ट्रेंथ के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके एयरपोर्ट्स और सोलर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं,कॉपर बिजनेस से भी अच्छी आय हुई है,जिससे कंपनी का मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति