नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में एक दुर्लभ किस्म की चमगादड़ को देखा गया है. दिल्ली के डीडीए यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में 'रॉटन फ्री-टेल्ड बैट' प्रजाति की इस चमगादड़ को देखा गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक चमगादड़ की यह प्रजाति आमतौर दुनिया में केवल तीन जगहों पर ही पाई जाती है. इस वजह से ही इसका दिल्ली में मिलना लोगों को हैरान कर रहा है. इस प्रजाती के चमगादड़ को लंबी उड़ान भरने के लिए जाना जाता है.
फैयाज ए खुदसर डीडीए यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के जैव विविधता विशेषज्ञ हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह दिल्ली के लिए एक अनोखी बात है,जो हमें यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के गलियारे में घूमते हुए नजर आया. पार्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रजाति को जैव विविधता विशेषज्ञ आसानी से पहचान लेते हैं. इसकी पहचान इसके बड़े आकार,बड़े काम और दो रंगों के मखमली फर से होती है. बयान में कहा गया है कि इस प्रजाति की चमगादड़ आम तौर पर मध्यम दर्जे की कॉलोनियों की गुफाओं या अंधेरे स्थानों,नम और थोड़े गर्म स्थानों में रहना पसंदी करती है.
इस प्रजाती के चमगादड़ को उसकी तगड़ी और लंबी उड़ान के लिए जाना जाता है. दिल्ली में इसका मिलना भी काफी महत्वपूर्ण है.इसके साथ ही दिल्ली में मिलने वाली चमगादड़ों की प्रजातियों की संख्या 15 हो गई है.
ये भी पढ़ें: आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा,किरेन रिजिजू ने दिया जवाब
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति