बाज ड्रोन का ट्रायल जारी है और इसे अभी सेना में शामिल नहीं किया गया है.
नई दिल्ली:
सेना ने एक खास तरह का अटैक ड्रोन तैयार किया है,जिसे 'बाज' ड्रोन नाम दिया गया है. कर्नल विकास चतुर्वेदी के अनुसार ये दुनिया का इकलौता ऐसा ड्रोन है,जो रॉकेट लॉन्चर फायर कर सकता है. यह ऑटोमैटिक एलएमजी भी फायर कर सकता है. ये AK -47 को भी फायर करने में सक्षम है. इतना ही नहीं 'बाज' ड्रोन 50 किलो के विस्फोटक ले जाने में भी सक्षम है. कर्नल विकास चतुर्वेदी ने बताया कि ये 45 मिनट तक उड़ सकता है. इसकी रफ्तार 1 मिनट में 1 किलोमीटर तक की है. ये पूरी तरह से स्वदेशी है और सेना ने ही इसे तैयार किया है.
कर्नल विकास चतुर्वेदी ने इसकी खासियत बताते हुए NDTV से कहा कि मैदानी एरियापर इसकी पेलोड क्षमता,करीब 80 किलोग्राम की है. अगर ये हाई एल्टीट्यूड पर ऑपरेट करते हैं,तो 45 किलोग्राम तक का वजन ये उठा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि सकीरेंज 5 किलोमीटर इन पायलेटेड मोड है और 10 किलोमीटर तक ऑटोनोमस मोड है.
कर्नल विकास चतुर्वेदी ने आगे कहा कि दुनिया में इस तरह के अटैक ड्रोन है,मेरी जो समझ है उसमें ऐसा कोई ड्रोन अभी तक नहीं है जो एक रॉकेट लॉन्च. फायर कर सके. शायद यह पहली बार ऐसा एक ड्रोन बनाया गया है.ये पूरी तरह से स्वदेशी हौ औपर देश में बना हुआ है. इसका ट्रायल भी जारी है और इसे अभी सेना में शामिल नहीं किया गया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति