Swiggy Share Price & IPO Listing: बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
नई दिल्ली:
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी का शेयर बुधवार को अपने आईपीओ मूल्य (Swiggy IPO) 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर लिस्टेड हुआ. इसके बाद में यह 19.30 प्रतिशत चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ.
एनएसई (NSE) पर स्विगी के शेयर (Swiggy Share Price) ने 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की और अंत में यह 16.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी की प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2,28,463.62 करोड़ रुपये है.बीते दिन मात्रा के लिहाज से,बीएसई पर स्विगी के 80.74 लाख शेयरों का तो एनएसई पर 1,129.60 लाख शेयरों ने कारोबार हुआ.
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) था.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति