विज्ञान

शांति से सौंपेंगे ट्रंप को सत्ता, लोकतंत्र में लोगों की मर्जी हमेशा अहम : जो बाइडेन का US के नाम संबोधन

Nov 8, 2024 IDOPRESS

जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं.

नई दिल्ली/वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2204) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के एक दिन बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया है. बाइडेन ने कहा कि सत्ता का ट्रांसफर शांतिपूर्ण तरीके से होगा. उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे को साथी के तौर पर देखना चाहिए. लोकतंत्र में लोगों की इच्छा हमेशा सबसे अहम होती है.

बाइडेन ने कहा,"कल मैंने डोनाल्ड ट्रंप से बात की थी. मैंने उन्हें चुनाव जीतने की बधाई दी. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मेरा पूरा प्रशासन उनकी टीम के साथ काम करेगा. अमेरिका के लोग यही चाहते हैं."

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बदलेगी जियो पॉलिटिक्स,बनेंगे और बिगड़ेंगे कई समीकरण; यहां जानिए 10 बड़ी बातें

व्हाइट हाउस के लॉन में जो बाइडेन ने कहा,"अमेरिका के लोगों ने वोट किया. उन्होंने अपना राष्ट्रपति चुन लिया है. सबकुछ बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. लोकतंत्र में लोगों की इच्छा ही सबसे ज्यादा अहमियत रखती है."बाइडेन ने की कमला हैरिस के कैंपेन की तारीफ


बाइडेन ने कहा,"कमला हैरिस सरकार में मेरी पार्टनर और पब्लिक सर्वेंट रही हैं. उन्होंने एक प्रेरक कैंपेन चलाया. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने पूरे दिल से कोशिश की. हैरिस और उनकी पूरी टीम को उनके कैंपेन पर गर्व होना चाहिए."

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में इन चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी,कश्यप 'काश' पटेल को लेकर भी है बड़ी चर्चा

ट्रंप ने जीती 295 सीटें


डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें 50 राज्यों की 538 इलेक्टोरेट सीटों में से 295 सीटें मिली हैं. ये बहुमत के लिए जरूरी 270 सीटों से कहीं ज्यादा है. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस 226 सीटें ही जीत पाईं. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

4 साल के गैप के बाद ही हासिल की सत्ता


डोनाल्ड ट्रंप 2016 में राजनीति में आए थे. पहली बार ही वो राष्ट्रपति बने थे. उस समय उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को हराया था. लेकिन ट्रंप 2020 के चुनाव में जो बाइडेन से हार गए थे. दूसरे विश्व युद्ध के बाद वह पहले राजनेता हैं,जो 4 साल के गैप के बाद दोबारा सत्ता में लौटेंगे.


ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद क्या NATO का क्या होगा? क्या दूसरे कार्यकाल में नीतियों में करेंगे बदलाव

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति