विज्ञान

इंदिरापुरम में सरेआम युवक का बेरहमी से किया कत्ल, पुलिस ने भी नहीं की मदद

Nov 4, 2024 IDOPRESS

घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है.

गाजियाबाद:

गाजियाबाद के इंदिरापुरम की दिव्यांश सोसाइटी के पास क़त्ल की एक वारदात से सनसनी फेल गई है. जानकारी के अनुसार एक युवक पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया. हद तो तब हो गई,जब घायल युवक तड़पता रहा था लेकिन लोग मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे. आरोप पुलिस पर भी लगा है कि पुलिस ने समय रहते युवक की मदद नहीं की और उसे सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. चश्मदीद ने बताया किदिव्यांश सोसाइटी के गेट के पास एक नौजवान विवेक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. शोर होने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए,जहांविवेक घायल पड़ा हुआ था और खून बह रहा था.

मौके से फरार हुए आरोपी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी विवेक को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं जब लोग पुलिस चौकी गए तो पुलिसवालों ने कहा कि खुद अस्पताल ले जाओ.स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ युवक बैठे हुए थे,तभी तेज आवाज आई किमार दिया मार दिया और सभी लोग मौके से फ़रार हो गए. लोगों ने आकर देखा तो घायल युवक पड़ा हुआ था. तुरंतपुलिस चौकी जाकर घटना के बारे में पुलिसकर्मी को बताया गया. लेकिन उसके बाद भी पुलिस समय रहते मौके पर नहीं आई. जिसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर फ़ोन किया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर जब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. अस्पताल में युवक को मृतक घोषित कर दिया गया.

वहीं पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध गोविंद को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है लेकिन फ़िलहाल तफ़तीश जारी है. विवेक बिहार का रहने वाला है.

Maharashtra Assembly Elections : चुनाव आयोग ने बदला पुलिस चीफ ऑफिसर,विपक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति