विज्ञान

दीवाली पर पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद, आर्मी जवान ने शख्स को मार दी गोली

Nov 1, 2024 IDOPRESS

पटाखा चलाने को लेकर विवाद में हत्या.

पटना:

बिहार के शेखपुरा जिले के सिरारि थाना क्षेत्र अंतर्गत महासार गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दिवाली की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. वजह सिर्फ इतनी सी कि पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. रिटायर्ड आर्मी जवान ने पटाखा छोड़ने को लेकर एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उचार दिया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपने बच्चे को गांव की गली से घर ले जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए आर्मी के जवान ने उसे गोली मार दी.

मातम में बदली दिवाली की खुशियां

गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर्स ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में भी उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मृतक शिव शंकर महतो और आर्मी जवान अजय यादव का पहले से विवाद चल रहा था. आर्मी जवान ने उससे इसी बात का बदला लिया है.

मामूली विवाद पर युवक की हत्या

सिरारि थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में जब पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि दबंग आर्मी जवान आए दिन उनके साथ कुछ न कुछ करता रहता है. इसके बाद भी पुलिस कोई भी एक्शन नहीं लेती.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति