विज्ञान

Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर में दिन पर दिन जहरीली हो रही हवा, 454 पहुंचा आनंद विहार का AQI

Oct 20, 2024 IDOPRESS

दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण रूपी जहर का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इस वजह से लोगों को आंखों में जलन,सांस लेने में तकलीफ आदी समस्याएं आती हैं. दिल्ली के आसपास के हिस्से में पराली जलने के कारण आने वाले दिनों में यह दिक्कत और भी अधिक बढ़ सकती है. ऐसे में दिल्ली और एनसीआर के हिस्सों में प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार भी एक्शन में है और इस पर नियमित रूप से काम कर रही है. वहीं दिल्लीवासियों के लिए हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है और इस वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी है.

बता दें कि रविवार सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 दर्ज किया गया. आया नगर में एक्यूआई 208,द्वारका में एक्यूआई 316,आईटीओ में एक्यूआई 235 और मुंडका में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया.

देश के अन्य राज्यों का हाल

दिल्ली के अलावा इन राज्यों के कुछ शहरों का भी एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव हो रहा है.

राज्यशहरAQI Levelमध्य प्रदेशसिंगरौली284उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर277हरियाणापानीपत268दिल्लीदिल्ली265हरियाणाकुरुक्षेत्र263हरियाणासोनीपत258उत्तर प्रदेशगाजियाबाद245बिहारहाजिपुर241बिहारकटिहार220पश्चिम बंगालआसनसोल218

36 प्रतिशत परिवार प्रदूषण से संबंधित बीमारियों से पीड़ित - सर्वे

दिल्ली-एनसीआर में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 36 प्रतिशत परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्य प्रदूषण से संबंधित बीमारियों जैसे गले में खराश,खांसी और सांस लेने में समस्या से पीड़ित हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए सर्वे में दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की 21,000 से अधिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों पर वायु प्रदूषण के प्रभावों का खुलासा किया गया है.

सर्वे के निष्कर्ष बताते हैं कि 36 प्रतिशत परिवारों में एक या अधिक सदस्यों को प्रदूषण के कारण गले में खराश,खांसी और सांस लेने में समस्या है,तथा 27 प्रतिशत परिवारों में एक या अधिक सदस्यों को नाक बहने और नाक बंद होने की परेशानी है. सर्वेक्षण के अनुसार,27 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति