कनाडा के सांसद जगमीत सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बना मजाक
नई दिल्ली:
भारत और कनाडा के बीच जारी हालिया तनाव के बीच खालिस्तानी समर्थक कनाडाई सांसद जगमीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों में आने की वजह बनी है वो प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसे बीच में छोड़कर उन्हें भागना पड़ा. दरअसल,हुआ कुछ यूं कि भारत-कनाडा में जारी तल्खी के बीच जगमीत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खालिस्तानी समर्थक कनाडाई नेता जगमीत सिंह ने कहा कि हमें भारतीय राजनयिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. मेरा मतलब ये है कि हम भारतीय राजनयिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाने के अलावा और कह ही क्या सकते हैं?भारतीय राजनियकों पर कड़े प्रतिबंध की बात को लेकर वहां मौजूद पत्रकारों ने जगमीत सिंह से सीधा सवाल पूछा.पत्रकारों के सवाल पर जवाब देने की बजाय जगमीत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर ही भाग गए. जब जगमीत सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर जा रहे थे तो उसी दौरान एक पत्रकार ने उनका मजाक उड़ाया जिसे सुनकर वहां मौजूद अन्य पत्रकार भी हंसने लगे.
भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को 19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक या उससे पहले देश छोड़ने के लिए कहा था.इसके साथ ही भारत ने अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुला लिया था. भारत सरकार ने कनाडा के जिन 6 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है,उनमें कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर और उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट शामिल हैं. इसके साथ ही फर्स्ट सेक्रेटरी मैरी कैथरीन जोली,फर्स्ट सेक्रेटरी लैन रॉस डेविड,फर्स्ट सेक्रेटरी एडम जेम्स चुइप्का और फर्स्ट सेक्रेटरी पाउला ओरजुएला शामिल थे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति