कनाडा पुलिस का भारत पर गंभीर आरोप.
दिल्ली:
भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद (India Canada Row) और राजनयिकों की वापसी के बीच कनाडा बौखलाया हुआ है. अब एक बार फिर बिना सूबूत भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है. इस सब के बीच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का आरोप है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. उसने ओटावा में थैंक्सगिविंग डे पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर यह गंभीर आरोप मढ़ दिया.
ये भी पढ़ें-भारत-कनाडा संबंध अब तक के सबसे खराब दौर में कैसे पहुंचे? 11 प्वाइंट्स में जानिए
ये पहली बार नहीं है जब कनाडा ने इस तरह सबूत पेश किए बिना आरोप पर आरोप लगाए हैं. निज्जर हत्याकांड में भी कनाडा अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर सकी है लेकिन उसने ये जरूर कह दिया कि उसको मारने में भारतीय एजेंटों की भूमिका है. जिसके बाद भारत सरकार ने कनाडा के इस बयान को मनगढ़ंत बताया था.
#WATCH | Ottawa,Ontario (Canada): "It (India) is targeting South Asian community but they are specifically targeting pro-Khalistani elements in Canada...What we have seen is,from an RCMP perspective,they use organised crime elements. It has been publically attributed and… pic.twitter.com/KYKQVSx7Ju
— ANI (@ANI) October 14,2024
इस वक्त भारत और कनाडा के रिश्तों में जबरदस्त तनाव है. दोनों के रिश्ते तल्ख तो निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों ते शामिल होने की बात कहने के बाद से ही आ गया था. लेकिन अब तनाव और बढ़ गया है. भारत ने कनाडा के राजदूत समेत उसके छह अधिकारियों को देश से निकले जाने का आदेश देते हुए कनाडा में काम कर रहे अपने राजदूत और अन्य अधिकारियों को वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति