विज्ञान

VIDEO: नए आईफोन-16 के लिए लोगों का क्रेज, मुंबई एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़, जानें कीमत

Sep 20, 2024 IDOPRESS

10,9,8,7,6,5,4,3,2,1...Apple Iphone के दीवानों के लिए ये वो काउंटडाउन है,जिसका इंतजार वो बीते कई महीनों से कर रहे थे. आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब उनका इंतजार खत्म हो गया. Apple Iphone के नए मॉडल Iphone16 को खरीदने के लिए क्या दिल्ली और क्या ही मुंबई. युवाओं में इस नए फोन को खरीदने की ललक ऐसी दिखी कि वो लोग आधी रात से ही इन स्टोर के बाहर कतारों में खड़े दिखे. हालांकि,ये कोई पहला मौका नहीं था जब Apple Iphone के नए मॉडल को पहले खरीदने के लिए युवाओं में ऐसा जोश दिखा हो.इससे पहले भी जब कभी Iphone का नया मॉडल लॉन्च हुआ तो उसे दुनिया के दूसरे देशों में जैसे रिस्पांस मिला उससे कहीं ज्यादा भारत में उसकी दीवानगी देखने को मिली. आज हम आपको दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर का हाल बताने जा रहे हैं...

नई iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होने के कारण मुंबई में बीकेसी Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां लोग कतार में दौड़ते दिख रहे हैं. एप्पल की आईफोन 16 खरीदने के लिए लोग दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे.आईफोन का नया सीरीज खरीदने के लिए हर बार क्रेज देखा जाता है. लोगों ने लंबी लाइनें लगाई है. यहां मौजूद आईफोन लवर को फोन पाने की जल्दी है और लोग स्टोर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.

#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे।


एक ग्राहक ने कहा,"मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है। यहां का सर्विस बहुत अच्छा है.." https://t.co/spxeNY4nFK pic.twitter.com/Uekf88MUVk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20,2024

मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे. एक ग्राहक ने कहा,"मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है. यहां का सर्विस बहुत अच्छा है."


VIDEO | Huge crowd gathers outside an Apple store in Mumbai as the new iPhone 16 series goes on sale from today.


(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/rA61tyivaY

— Press Trust of India (@PTI_News) September 20,2024यह पहली बार है जब कंपनी आईफोन प्रो सीरीज को पिछले संस्करण की तुलना में कम कीमत पर बेच रही है,जिसका मुख्य कारण हालिया बजट में आयात शुल्क में कटौती है. कंपनी ने बयान में कहा,“आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है.”

करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स 128जीबी,256जीबी,512जीबी और एक टीबी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे. इनमें आईफोन सीरीज में अबतक का सबसे बड़ा डिस्प्ले आकार 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा.

हालांकि,भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है. एप्पल ने कहा था,“आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.”

भारत बाजार में वॉल्यूम के हिसाब से एप्पल की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत और वैल्यू में 16 प्रतिशत है. एप्पल का कारोबार भारत में तेजी से बढ़ रहा है. 2025 तक इसकी आय 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति