विज्ञान

नागपुर में खुलेआम गुंडागर्दी! रेस्टोरेंट में तलवार लेकर आए बदमाश, जमकर मचाया उत्पात

Sep 4, 2024 IDOPRESS

नागपुर:

नागपुर के योगा बार और रेस्टोरेंट में बदमाशों ने हथियार के साथ हमला कर दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. वहां के कर्मचारी ग्राहकों ने पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

यहां गुंडे सरेआम तलवार और लाठियां लेकर कन्हान के योगा बार और रेस्टोरेंट में घुस गए. गुंडों ने बार और रेस्टोरेंट के संचालक दीनदयाल बावनकुले पर हमला कर दिया और बार में तोड़फोड़ की. पार्किंग क्षेत्र में लोगों को धमकाया और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

नागपुर में ये कैसी गुंडागर्दी!


रेस्टोरेंट में तलवार लेकर आए बदमाश,जमकर मचाया उत्पात#Nagpur | #ViralVideos | #India pic.twitter.com/K7LItUnJNS

— NDTV India (@ndtvindia) September 4,2024सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ बदमाश हथियार के साथ योगा बार और रेस्टोरेंट में प्रवेश करते है. फिर वो तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं. बदमाशों को ग्राहकों से भी मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. कुछ बदमाश रेस्टोरेंट के मालिक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करते है. रेस्टोरेंट के मालिक के मालिक गुंडों को शराब और पैसे देते नजर आता है. कुछ देस में सभी लोग शराब और पैसे लेकर वापस चले जाते हैं. लेकिन ये घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति