संदीप घोष से शनिवार को लगातार 10वें दिन CBI की पूछताछ
नई दिल्ली:
कोलकाता महिला डॉक्टर रेप और मर्डर केस को लेकर देशभर में रोष दिख रहा है. इस मामले में इंसाफ की मांग ने ऐसा जोर पकड़ा कि देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज होने लगे. ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने की तमाम कोशिशें की जा रही है. इस बीच सीबीआई की आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से दसवें दिन भी पूछताछ जारी है. सुबह संदीप घोष सीबीआई दफ्तर पहुंचे. संदीप घोष से 9 दिनों में अब तक 100 घंटों से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है.
सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष,पूर्व चिकित्सा अधीक्षक सह उप प्राचार्य संजय वशिष्ठ और 13 अन्य लोगों के कोलकाता व उसके आसपास स्थित परिसरों में रविवार को छापे मारे. सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने मरीजों की देखभाल और प्रबंधन के लिए सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवासों और कार्यालयों पर भी छापे मारे.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों के एक बड़े दल के साथ सुबह करीब छह बजे घोष के आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा,जिसके बाद पूर्व प्राचार्य ने दरवाजा खोला. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अन्य अधिकारी हावड़ा में एक आपूर्तिकर्ता के घर गए. उन्होंने कहा,‘‘वशिष्ठ से पूछताछ की जा रही है कि अस्पताल में हुई वित्तीय अनियमितताओं के बारे में उन्हें कितनी जानकारी थी.''
सीबीआई अधिकारियों के एक अन्य दल ने अस्पताल में पूर्व प्रिंसिपल के कार्यालय पर भी छापा मारा और वह शैक्षणिक भवन की कैंटीन (भोजनालय) में भी गया. उन्होंने वर्तमान प्राचार्य मानस कुमार बंद्योपाध्याय को सुबह अस्पताल पहुंचने और चिकित्सा प्रतिष्ठान में छापेमारी के दौरान उनके साथ रहने को कहा.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति