Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 79,100 और निफ्टी 24,196 के लेवल पर पहुंच गया.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:भारतीय शेयर बाजार में दो सत्र की गिरावट के बाद आज,14 अगस्त को,मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 109.19 अंकों की बढ़त के साथ 79,065.22 के स्तर पर खुला है,जबकि निफ्टी 50 45.40 अंकों की तेजी के साथ 24,184.40 के स्तर पर खुला है. बीते दिन हुई भारी गिरावट के बाद आज बाजार में आई इस बढ़त से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं.आज की शुरुआती तेजी से बाजार में फिर से तेजी माहौल देखा जा रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती कारोबार में संभलते नजर आए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144.92 अंक चढ़कर 79,100.95 अंक पर और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.5 अंक की बढ़त के साथ 24,196.50 अंक पर पहुंच गया.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो,आईटी,पीएसयू बैंक,एनर्जी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि फिन सर्विस,फार्मा,एफएमसीजी और रियल्टी लाल निशान में हैं.
बता दें कि कल यानी 13 अगस्त को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया था और सेंसेक्स 692 अंक और निफ्टी 208 अंक गिरकर बंद हुए थे. इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 4.52 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति