SDRF को करोड़ों रुपये का फंड देने से लेकर हजारों बचाव कर्मियों को तैनात करने तक... वायनाड में केंद्र ने की बड़ी मदद
कन्नूर:
केरल के वायनाड में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने हर संभव प्रयास किये. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 1200 से अधिक कर्मी आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटे हैं. इधर,करोड़ों रुपये की मदद भी केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा चुकी है. इस दौरान कई जिंदगियों को बचाया गया. अब भूस्खलन प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) वायनाड के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे,राहत एवं पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे कार्यों को देखेंगे,राहत शिविर और अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और राहत,बचाव एवं पुनर्वास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे.
Add image caption here
बीते 5 सालों में 1200 करोड़ रुपये...केंद्र सरकार द्वारा राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का गठन किया गया है. टीम 8 से 10 अगस्त तक प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है. केरल को राहत राशि प्रदान करने के लिए केंद्र द्वारा समय पर हस्तक्षेप किया गया. केंद्र ने आपदा की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए समय पर धन का प्रावधान करके केरल को हमेशा मदद का हाथ बढ़ाया है. इस साल 1 अप्रैल को केरल एसडीआरएफ खाते में करीब 395 करोड़ रुपये थे. चालू वर्ष के लिए एसडीआरएफ के केंद्रीय हिस्से की 145.60 करोड़ रुपये से अधिक की पहली किस्त 31 जुलाई को अग्रिम रूप से जारी की गई थी. पिछले 5 वर्षों में कुल लगभग रुपये कुल राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष में से मोदी सरकार ने एसडीआरएफ में केंद्र के हिस्से के रूप में 1200 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ें :-अदाणी ग्रुप ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों की मदद के लिए CM को सौंपा 5 करोड़ रुपये का चेक
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति