वक्फ संशोधन बिल पर सदन में जोरदार बहस
नई दिल्ली:
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है.लोकसभा में जैसे ही बिल पेश किया गया वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया,विपक्ष ने बिल को संविधान और संघवाद के खिलाफ बताया. जिस पर JDU नेता ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कियह बिल मुसलमान विरोधी बताया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत बात है. यहां अयोध्या मंदिर का उदाहरण दिया जा रहा है. मंदिर और संस्था में अगर आपको फर्क समझ नहीं आ रहा है,तो आप कौन सा तर्क खोज रहे हैं. यह मंदिर नहीं है. आपकी मस्जिद से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह कानून से बनी संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए है. कोई भी संस्था निरंकुश होगी तो सरकार को कानून बनाने का पूरा अधिकार है. इसकी तुलना मंदिर से करना गलत है.
'आपकी मस्जिद से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं है..'
पंचायती राज मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विपक्षी सांसदों को जवाब देते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल एक निरंकुश संस्था को पारदर्शी बनाने के लिए लाया गया है. #WaqfBoardBill । #LalanSingh । #Loksabha pic.twitter.com/iILOOBNGoz
— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024
ये भी पढ़ें :वक्फ बिल पर संसद में संग्राम: कांग्रेस बोली- मुस्लिम विरोधी,जेडीयू ने कहा- मंदिर-संस्था का फर्क समझो
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति