रूस की बाइकर तात्याना ओज़ोलिना की तुर्की में मौत.
नई दिल्ली:
रूस की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सबसे खूबसूरत बाइकर की सड़क हादसे में मौत (Russia Biker Dies In Accident) हो गई. तात्याना ओज़ोलिना (Russia's Most Beautiful Byker Tatyana Ozolina) को रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर कहा जाता था. उनकी मौत एक मोटरबाइक हादसे में तुर्की में हुई. उनकी लाल बीएमडब्ल्यू बाइक तुर्की में एक ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 38 साल की तात्याना ओज़ोलिना की जान चली गई.
तुर्की मीडिया आउटलेट तुर्किये टुडे के मुताबिक,तात्याना ओज़ोलिना,सोशल मीडिया पर "मोटोटान्या" के नाम से फेमस थीं. हादसे के समय वह मुगला और बोडरम के बीच अपनी बाइक से जा रही थीं अचानक उन्होंने अपनी बाइक बीएमडब्ल्यू S1000RR पर से कंट्रोल खो दिया और मिलास के पास एक ट्रक से जा टकराईं. इस हादसे के तुरंत बाद एंबुलेसं मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
View this post on Instagram
A post shared by #мотоТаня❤️🖤#motoTanya (@tanechkaozolina)
तात्याना ने लिखा,"घर से 4000 किमी दूर ग्रीस ने मुझे याद किया,लेकिन मेरी बाइक नहीं छूटी. मैं ग्रीस में पैदल थी. मैंने एक मैगनेट खरीदा और उसे तुर्की को लौटा दिया. मैं यूरोप के चारों तरफ न घूम पाने की वजह से पेरशान थी. लेकिन मैं जानती थी कि ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसीलिए मैं खूबसूरत,गर्म और मेहमानों को वेलकम करने वाले तुर्की पर विजय पाने के लिए आगे बढ़ गई."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति