विज्ञान

पृथ्वी की तरफ आ रहा विशाल एस्टेरॉयड, जिसपर नासा ने रखी है पैनी नजर

Jul 16, 2024 IDOPRESS

जुलाई में पृथ्वी के पास से कई सारे एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं.

नई दिल्ली:

एक विशाल एस्टेरॉयड आज धरती के पास से गुजरने वाला है. जिसका साइज एक मकान जितना बताया जा रहा है. वैज्ञानिकों नेइस एस्टेरॉयड को 'एस्टेरॉयड2024 BY15' नाम दिया है. जो कि पृथ्वी से 3.85 मिलियन मील की दूरी पर गुजरेगा. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) सहित अन्यस्पेस एजेंसियों की नजर आज'एस्टेरॉयड2024 BY15' पर रहने वाली है. हाल ही में धरती के करीब सेएस्टेरॉयड 2024 MT-1 भी गुजरा था. जो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जितना बड़ा था. ये विशाल एस्टेरॉयड 65,215 किमी/घंटा की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ा था और इसका व्यास लगभग 260 फीट था. ये धरती से लगभग 1.5 मिलियन किमी की दूरी से गुजरा था. वहीं आज'एस्टेरॉयड2024 BY15' धरती के पास से गुजरने वाला है.

सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार इस महीने कई सारे एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरने वाले हैं. इन सभी'एस्टेरॉयड परCNEOS ने पैनी नजर रखी हुई है.CNEOS पृथ्वी के पास गुजरने वालेएस्टेरॉयड पर नजर रखता है और उनकी गति,पृथ्वी से उनकी निकटता की भविष्यवाणी करता है. ताकि उनसे पैदा होने वाले किसी भी संभावित खतरे का आकलन किया जा सके.

जुलाई में पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं कई एस्टेरॉयड-

एस्टेरॉयड का नामकब गुजरेगा का पृथ्वी के पास से2024 NJ3जुलाई-172024 NFजुलाई-172024 MG1जुलाई-212024 NHजुलाई-232024 LY2जुलाई-232011 MW1जुलाई-252024 NV1जुलाई-252024 MH1जुलाई-262011 AM24जुलाई-26523664 (2012 OD1)जुलाई-28

एस्टेरॉयड क्य़ा होते है

हमारे सौर मंडल पर कई सारेएस्टेरॉयड घूमते रहते हैं.यह ज़्यादातर मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट पर पाए जाते हैं. ये ग्रहों और तारों का टूटा हुआ हिस्सा होते हैं. एस्टेरॉयड का पृथ्वी से टकराना बेहद ही खतरनाक हो सकता है. हालांकि इससे होने वाला नुकसान इसके साइज पर निर्भर होता है. कहा जाता है कि66 मिलियन साल पहले एक विशालएस्टेरॉयड धरती से टकराया था. जिसके कारणडायनासोर विलुप्त हो गए थे.

Video : क्या उत्तर प्रदेश बीजेपी में कुछ उठापटक होने वाली है? | Keshav Prasad Maurya

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति