जुलाई में पृथ्वी के पास से कई सारे एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं.
नई दिल्ली:
एक विशाल एस्टेरॉयड आज धरती के पास से गुजरने वाला है. जिसका साइज एक मकान जितना बताया जा रहा है. वैज्ञानिकों नेइस एस्टेरॉयड को 'एस्टेरॉयड2024 BY15' नाम दिया है. जो कि पृथ्वी से 3.85 मिलियन मील की दूरी पर गुजरेगा. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) सहित अन्यस्पेस एजेंसियों की नजर आज'एस्टेरॉयड2024 BY15' पर रहने वाली है. हाल ही में धरती के करीब सेएस्टेरॉयड 2024 MT-1 भी गुजरा था. जो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जितना बड़ा था. ये विशाल एस्टेरॉयड 65,215 किमी/घंटा की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ा था और इसका व्यास लगभग 260 फीट था. ये धरती से लगभग 1.5 मिलियन किमी की दूरी से गुजरा था. वहीं आज'एस्टेरॉयड2024 BY15' धरती के पास से गुजरने वाला है.
सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार इस महीने कई सारे एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरने वाले हैं. इन सभी'एस्टेरॉयड परCNEOS ने पैनी नजर रखी हुई है.CNEOS पृथ्वी के पास गुजरने वालेएस्टेरॉयड पर नजर रखता है और उनकी गति,पृथ्वी से उनकी निकटता की भविष्यवाणी करता है. ताकि उनसे पैदा होने वाले किसी भी संभावित खतरे का आकलन किया जा सके.
Video : क्या उत्तर प्रदेश बीजेपी में कुछ उठापटक होने वाली है? | Keshav Prasad Maurya
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति