हाथरस सत्संग हादसे पूरा देश गमगीन
हाथरस भगदड़ मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आ चुकी है. यूपी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे. एसआईटी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट में सभी जिम्मेदार लोगों का नाम है. इस मामले में 128 लोगों से बातचीत के अधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई. जिसमें बताया गया है कि किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ,रिपोर्ट में ये भी जिक्र है कि इस हादसे में किसका क्या रोल रहा. फिलहाल ये रिपोर्ट गोपनीय बताई जा रही है. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीएम आगे की कार्रवाई का आदेश देंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी को आज ये रिपोर्ट दी गई.
इस रिपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीनियर अफ़सरों के साथ चर्चा करेंगे. इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीक़े से बताया गया है कि किस तरह से हाथरस सत्संग में भगदड़ हुई. इस कार्यक्रम को लेकर क्या इंतज़ाम थे,किसका क्या रोल रहा,घटना के लिए ज़िम्मेदार कौन है? आगरा की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने ये रिपोर्ट तैयार की है. समझा जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई हो सकती है. एसआईटी की रिपोर्ट 850 पन्नों की बताई जा रही है.
* साज़िश से इनकार नहीं,जांच की ज़रूरत.
* आयोजकों की लापरवाही से हुआ हादसा.
* स्थानीय प्रशासन ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.
एसडीएम,सीओ,तहसीलदार समेत छह निलंबित.* एसआईटी ने चश्मदीदों और साक्ष्यों के आधार पर आयोजकों को दोषी माना .
* आयोजकों ने तथ्य छुपाकर आयोजन की अनुमति ली.
* तहसील स्तर के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से ना लेते हुए ऊपर के अधिकारियों को सूचित तक नहीं किया .
* एसडीएम ने बिना आयोजन स्थल का मुआयना किए अनुमति दी .
* आयोजकों ने तय मानकों का पालन नहीं किया .
* आयोजन मण्डल के लोगों ने अव्यवस्था फैलाई .
* आयोजकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया .
* आयोजन स्थल पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बेरिकेटिंग नहीं .
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति