लोकसभा में बांसुरी स्वराज का मां सुषमा स्वराज का स्टाइल.
नई दिल्ली:
नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचने वाली बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) में अक्सर ही अपनी मां और दिग्गज बीजेपी नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की छवि देखने को मिलती है. पहले उन्होंने अपनी मां की तरह ही संस्कृत में संसद सदस्यता लेकर सभी की पुरानी यादें फिर से ताजा कर दीं. अब लोकसभा में उनके भाषण में भी सुषमा स्वराज वाला अंदाज देखने को मिला. जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया,एक पल को ऐसा लगा मानो सदन का बीता वक्त लौट आया हो. वह बिल्कुल अपनी मां सुषमा स्वराज की तरह ही उसी दमदार अंदाज में अपनी बात सदन में रख रही थीं. उनके हाव-भाव भी बिल्कुल मां सुषमा जैसे ही थे.
ये भी पढे़ं-आपने सारी मूर्तियां मेरे गेट पर रखवा दी हैं... राज्यसभा में जब भिड़े खरगे और रिजिजू
चाहे साड़ी पहनने का स्टाइल हो या फिर भाषण देने की शैली,वह बिल्कुल मां सुषमा जैसी लगती हैं. कहते हैं ना 'लाइक मदर,लाइक डॉटर'. बांसुरी पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है.लोकसभा में उनके तेवर आज बिल्कुल सुषमा स्वराज जैसे ही लगे. बिल्कुल उसी अंदाज में उंगली ऊपर उठाकर बांसुरी मुद्दों पर मुखरता से बोल रहीं थीं,जैसे कभी इसी सदन में उनकी मां सुषमा स्वराज बोला करती थीं.
अध्यक्ष जी.... जब बांसुरी स्वराज ने मां सुषमा स्टाइल में दिया लोकसभा में भाषण,देखिए#loksabha | #bansuriswaraj pic.twitter.com/D993ySEFIg
— NDTV India (@ndtvindia) July 1,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति