राज्यसभा में क्यों गूंज उठे हंसी के ठहाके.
नई दिल्ली:
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सोमवार को सदन में जमकर ठहाके गूंजने लगे. दरअसल अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पैर में दर्द होने की वजह से वह ज्यादा देर तक खड़े नहीं हो सकते. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि क्या आप बैठना चाहते हैं. इस पर खरगे ने कहा कि अगर आपकी परमिशन हो तो मैं बैठना चाहता हूं. हालांकि जब उनसे बैठकर बोलने की गुजारिश की गई तो उन्होंने बैठकर बोलने में... कहकर चुप रह गए. उनकी इस बात को जगदीप धनखड़ ने पूरा करते हुए कहा कि बैठकर बोलने में उतना जज्बा नहीं है. दोनों के इस संवाद पर राज्यसभा ठहाकों से गूंज उठी.
ये भी पढ़ें-संसद LIVE: राज्यसभा में 'द्विवेदी,त्रिवेदी,चतुर्वेदी' पर मल्लिकार्जुन खरगे-धनखड़ में हो गई मजेदार चर्चा
खरगे बोले- मेरे पैर में दर्द है.. जब 'जज्बे' वाली बात पर राज्यसभा में गूंजे ठहाके#loksabha | #mallikarjunkharge pic.twitter.com/1iOidBYYSG
— NDTV India (@ndtvindia) July 1,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति