विज्ञान

Noida Road Accident: मां के सामने ही छोटी बच्ची को कार ने कुचला, वीडियो वायरल

Jun 29, 2024 IDOPRESS

नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा...

नोएडा:

उत्‍तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में घर के सामने मां के साथ खेल रही एक छोटी बच्ची को कार ने कुचल दिया. मां के सामने उसकी बच्‍ची के कुचलने का ये हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बच्‍ची की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार द्वारा एक मासूम बच्ची को उसकी मां के सामने कुचले जाने वाला वीडियो काफी विचलित करने वाला है. वीडियो में कनौजिया नाम के व्यक्ति के मकान में रहने वाली एक महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ अपने घर के बाहर सड़क पर खेलती हुई नजर आ रही है.

इस दौरान कार को चला रहा युवक वहां आता है और बच्ची को कुचल देता है. इसके बाद कार वहीं पर रुक जाती है. मां फौरन बच्ची को उठाकर बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ने लगती है. तभी कुछ लोग आते हैं,और उन्‍हें अस्पताल ले जाते है. अस्‍पताल में बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर जिले में 2023 में 1,176 सड़क दुर्घटनाएं हुईं,जिनमें 470 लोगों की मौत हुई तथा 858 लोग घायल हुए. इस जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा आते हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है और लोगों से तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने की अपील करती है.

ये भी पढ़ें :-वो डेट पर रेस्तरां बुलाएगी,फिर भाग जाएगी... दिल्ली में 'बिल' से लाखों लूटने वाला गजब गैंग

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति