ऊर्जा

Grok के जवाबों को लेकर भारत सरकार सतर्क, अपशब्‍दों के इस्‍तेमाल पर एक्‍स से किया संपर्क!

Mar 20, 2025 IDOPRESS

ग्रोक को लेकर एक्स के संपर्क में सरकार,अपशब्दों के इस्तेमाल की होगी जांच

नई दिल्‍ली:

क्‍या एलन मस्‍क का एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) बेलगाम है...? ग्रोक से पहले शायद ही कोई एआई चैटबॉट होगा,जिसने जवाब में अपशब्‍द या गालियां दी होगीं. चैटबॉट ने नेताओं को भी नहीं छोड़ा है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. ये सवाल उठ रहा है कि ग्रोक ये 'गड़बडि़यां' क्‍यों कर रहा है,इसे कैसे डिजाइन किया गया है? भारत सरकार ने भी अब एलन मस्‍क की कंपनी एक्‍स से पूछ लिया है कि आखिर ये हो क्‍या रहा है?

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok) की तरफ से दिए जाने वाले जवाबों में हिंदी अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने की घटना की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय जांच करेगा. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ग्रोक के स्तर पर अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के संपर्क में है.

सूत्रों के मुताबिक,मंत्रालय इस मामले और उन कारकों की जांच करेगा जिनकी वजह से चैटबॉट ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. सूत्रों ने कहा,‘हम संपर्क में हैं,हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं. वे हमसे संवाद कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय इस मामले की जांच भी कर रहा है.

एलन मस्क के एक्स पर लॉन्‍च किये गए पॉवरफुल एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में अपने तीखे अंदाज से दुनिया चौंका दिया. इसने यूजर्स के उकसाए जाने पर हिंदी में अपशब्दों से भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसकी बेलौस प्रतिक्रियाओं ने उपयोगकर्ताओं को भ्रमित कर दिया और सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर नई बहस शुरू हो गई.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति