ऊर्जा

बॉलीवुड के हिट होते गानों से पाक को लगी मिर्ची, कॉलेजों में बैन लगाया

Mar 15, 2025 IDOPRESS

पाकिस्तान के पंजाब में कॉलेजों को सख्त निर्देश.

बॉलीवुड म्यूजिक का शुरूर ही कुछ ऐसा है कि अगर एक बार ये बजना शुरू हो जाए तो कदम रोक पाना बहुत ही मुश्किल है. ये म्यूजिक (Pakistan Punjab Bollywood Music Ban) जब एक बार बजना शुरू होता है तो कोई भी इस पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाता.पाकिस्तान के पंजाब में अब सरकारी और प्राइवेट,दोनों ही कॉलेजों में स्टूडेंट्स भारतीय गानों पर डांस नहीं कर सकेंगे. इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है. वहां के सभी कॉलेजों के निदेशकों और प्राचार्यों को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.लगता है कि पाकिस्तान भारतीय और बॉलीवुड गानों से बिल्कुल भी खुश नहीं है. वह नहीं चाहता कि उसके यंगस्टर्स इन गानों पर थिरकें. यही वजह है कि पाकिस्तान के पंजाब के कॉलेजों में इन गानों पर बैन लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी सैनिकों की गोलियां खत्म हो गईं थी... चश्मदीद के दावे ने चौंकाया

Pak के पंजाब में बॉलीवुड गानों पर डांस बैन

पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने सरकारी और प्राइवेट,दोनों ही कॉलेजों में भारतीय गानों पर नाचने समेत अन्य अनैतिक और अभद्र गतिविधियों पर बैन लगा दिया है. पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने पूरे प्रांत के कॉलेजों के डायरेक्टरों और प्रिंसिपलों को इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें साफ-साफ लिखा है कि कॉलेजों में खेल समारोहों और फन फेयर्स में भारतीय गानों पर नाचना और इस तरह की परफॉर्मेंस,अश्लील कपड़े पहनना और अश्लील भाषा का इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है.

स्टूडेंट्स केचरित्र निर्माण पर ध्यान देना कॉलेज की जिम्मेदारी

अपने सर्कुलर में उच्च शिक्षा आयोग ने साफ किया कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं दोनों की शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ध्यान देना कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस अगर इस निर्देश का उल्लंघन किया गया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति