RBI ने Kotak Mahindra Bank की ओर से किए गए सुधारों को स्वीकार करते हुए प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर करीब 9 महीने से लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं. बैंक पर यह बैन टेक्नोलॉजी से जुड़ी गंभीर खामियों के चलते लगाया गया था. अब आरबीआई ने कहा कि बैंक ने जरूरी सुधार कर लिए हैं,इसलिए उसे नए क्रेडिट कार्ड (New Credit Card) जारी करने और ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने (Digital Customer Onboarding) की इजाजत दी जा रही है.
आरबीआई ने कहा था कि बैंक का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चरमजबूत नहीं है,जिससे डिजिटल बैंकिंग बार-बार प्रभावित हुई और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी के चलते बैंक पर रोक लगाई गई थी,जिससे वह ऑनलाइन नए ग्राहकों को नहीं जोड़ सकता था और डिजिटल तरीके से नए क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता था. हालांकि,मौजूदा ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलती रहीं.
बैंक ने अपने बयान में कहा था कि वह आरबीआई के साथ मिलकर बाकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रहा है और ग्राहकों को बेहतर डिजिटल बैंकिंग अनुभव देने के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है.
आरबीआई ने बैंक की ओर से किए गए सुधारों को स्वीकार कर लिया है और अब कोटक महिंद्रा बैंक दोबारा डिजिटल तरीके से नए ग्राहक जोड़ सकता है. इसके अलावा,बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की भी अनुमति मिल गई है. यानी ग्राहक अब ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (Apply Credit Card Online) कर सकेंगे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति