संसद के बजट सत्र का आज छठवां दिन
नई दिल्ली:
Parliament Budget Session 6th Day: संसद के बजट सत्र का आज छठवां दिन है. सत्र का पांचवां दिन बहुत ही हंगामे भरा रहा. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर आज भी विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है.अमेरिका से भारत लौटे लोगों के मामले में कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रही है. इसके लिए कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
गुरुवार को भी लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में अमेरिका से लौटे प्रवासी भारतीयों का मुद्दा छाया रहा. विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर विपक्ष के सवाल पर अपना जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-लोकसभा वाले पलटवार मोड में PM मोदी,बोले- बाबा साहेब की बातों से चिढ़ती थी कांग्रेस
(भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर सदन में एस जयशंकर का जवाब)
गुरुवार दोपहर 2 बजे विदेश मंत्री ने सदन को बताया कि भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा नया नहीं है,यह साल 2009 से होता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत कभी भी अवैध आवाजाही के पक्ष में नहीं है. यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरे भरा है.गुरुवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था,जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सासंदों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है और यह विदेश नीति का मामला होता है और ये दूसरे देश का विषय है. इसके साथ ही ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की भी अपील की थी.
(संसद का बजट सत्र)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति