Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:आज 10 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. आज 10 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 67.50 अंक(0.083%) की बढ़त के साथ 81,575.96 पर और निफ्टी 33.65 अंक (0.14%) की बढ़त के साथ 24,652.65 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो,एनर्जी,प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सेक्टर में बिकवाली देखी गई. सुबह 9 बजकर 55 मिनट के करीब सेंसेक्स 150.14 अंक (0.18%)की तेजी के साथ 81,658.60 अंक पर और निफ्टी 41.80 अंक (0.17%) की बढ़त के साथ 24,660.80 पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर,1508 शेयर हरे निशान में और 667 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
निफ्टी 50 पर श्रीराम फाइनेंस,अपोलो हॉस्पिटल,एचसीएल टेक,टाटा मोटर्स और विप्रो टॉप गेनर्स में शामिल रहे. दूसरी ओर,महिंद्रा एंड महिंद्रा,टेक महिंद्रा,बजाज ऑटो,ट्रेंट और ओएनजीसी लूजर्स में शामिल रहे.
बीते दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.24 प्रतिशत फिसलकर 24,619 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार,विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध लिवाल रहे,उन्होंने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति