आरोपी इस वर्ष के शुरू में ही जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था.
नई दिल्ली/अहमदाबाद:
हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.राहुल करमवीर जाट पर गुजरात में 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप था. गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो दंग रह गई. पुलिस ने सोचा भी नहीं था कि आरोपी ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई नए राज सामने आए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में कम से कम चार अन्य हत्याएं की हैं,जिनमें से अधिकतर हत्याएं ट्रेनों में की गई हैं. आरोपी की पकड़ के लिए गुजरात के कई जिलों में कम से कम 2,000 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी.पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कक्षा 5वीं फेल है और उसने अपराध कबूल कर लिया है.
महिला का शव 14 नवंबर को उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास मिला था. फोरेंसिक जांच में पता चला कि महिला के साथ बलात्कार किया गया था.पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित की गईं,जिसके बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दिया. उसने वही कपड़े पहने हुए थे जो उस जगह से बरामद किए गए थे,जहां महिला का शव मिला था. सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन पर जट को इस खौफनाक अपराध को अंजाम देने के बाद कुछ खाने का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया.
सपी ने कहा,"वह यहां एक होटल से अपना वेतन लेने आया था,जहां वह काम करता था. यहां आने के दौरान उसने महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. घटना के समय महिला ट्यूशन से घर लौट रही थी."
(इनपुट-महेंद्र प्रसाद)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति