महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला ‘एक या दो दिन में’ किया जाएगा : शिंदे
मुंबई:
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार शिंदे उपमुख्यमंत्री पद लेने के लिए तैयार नहीं हैं.सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे खुद सरकार का हिस्सा नही रहेंगे. लेकिन पार्टी से दूसरे किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहके साथ बैठक में शिंदे के साथ चर्चा हुई थी. लेकिन वो नहीं माने. हालांकि एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी है. सामने आई जानकारी के अनुसार शिंदे ने विधान परिषद के सभापति पद की मांग की है. इसके अलावा होम मिनिस्ट्री एवं नगर विकास विभाग की भी मांग की गई है.
आज फिर से मुंबई में महायुति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में एकनाथ शिंदे,देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल होने वाले हैं. अगले दो दिनों में इसका समाधान निकलने की संभावना है.
शिंदे,महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्य में सत्ता साझेदारी समझौते पर बातचीत के लिए बृहस्पतिवार रात यहां शाह और नड्डा से मुलाकात की थी. निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हम एक या दो दिन में (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर) निर्णय लेंगे. हमने चर्चा की है और यह जारी रहेगी. जब हम अंतिम निर्णय लेंगे तो आपको पता चल जाएगा.''
शिवसेना नेता ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से दोबारा चुना है और सर्वोच्च प्राथमिकता जनादेश का सम्मान करना है,न कि ‘‘पदों के पीछे भागना''.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की तथा विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया. भाजपा ने 132 सीट,शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट,कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.
(भाषा इनपुट के साथ)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति