यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी.
शाहजहांपुर:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है,जिसे जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. एक शख्स बाइक पर अपने आठ लोगों के परिवार के साथ मेला देखने निकला था. ट्रैफिक रूल्स (UP Traffic Rules Violation) की ऐसी अनदेखी देखकर पुलिस भी हैरान थी. पुलिस अधिकारी ने बाइक सवार परिवार को रास्ते में ही रोक लिया. पति बाइक चला था,पत्नी पीछे बैठी हुई थी. तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठे हुए थे और तीन बच्चे पत्नी के पीछे बैठे हुए थे. हैरानी की बात यह है कि बाइक पर बाल्टी,रजाई-गद्दा समेत कुछ सामान भी लटका हुआ था. यह बाइक कम चलता-फिरता मिनी हाउस ज्यादा लग रही है.
यूपी के शाहजहांपुर में बाइक सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे । पति पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े । पति बाइक चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है,बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं। #ViralVideos pic.twitter.com/gWnlfJfBHV
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) November 15,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति