ऊर्जा

भारत ने कैसे श्रीलंका में इजरालियों को बड़े हमले से बचा दिया,पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Oct 25, 2024 IDOPRESS

श्रीलंका में इजरायली पर्यटकों पर हमले की थी तैयारी,भारतीय खुफिया एजेंसी ने किया था आगाह

नई दिल्ली:

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का दायरा अब और बढ़ता दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि ईरान और उसके प्रॉक्सी (हमास,हिजबुल्लाह और हूती) दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे या घूमने गए इजरायलियों को निशाना बनाने की ताक में हैं. ऐसे में इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बना हुआ. इन सब के बीच के खबर आ रही है कि श्रीलंका में कुछ लोग इजरायली पर्यटकों पर हमला करने की तैयारी में थे. हालांकि,भारत की वजह से इजरायली पर्यटक बाल बाल बच गए.

भारत की खुफिया एजेंसी ने दिया था इनपुट

दरअसल,भारत की खुफिया एजेंसी ने श्रीलंका पुलिस को इजरायली पर्यटकों पर होने वाले संभावित हमले की जानकारी दी थी.भारत की खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद ही श्रीलंका की पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल श्रीलंका पुलिस उन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. भारत से मिले अहम इनपुट को लेकर श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री विजिथा हेराथ ने बताया कि भारत की खुफिया विभाग ने हमें सूचना दी थी कि अरुगम खाड़ी के पूर्वी तट सर्फिंग रिसोर्ट में इजरायली पर्यटकों पर हमला हो सकता है. इस सूचना पर काम करते हुए हमारी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में ले लिया.

अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की थी चेतावनी

आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही अमेरिकी दूतावास ने भी श्रीलंका में घूमने आए अपने पर्यटकों को लेकर एक चेतावनी जारी की थी. इस चेतावनी में कहा गया था कि कुछ अज्ञात लोग अरुगम खाड़ी में पर्यटकों पर हमला होने वाला है. अमेरिका ने श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे पर्यटकों को लेकर भी अलर्ट जारी किया था. अमेरिकी प्रशासन ने कहा था कि आने वाले समय में पर्यटकों को श्रीलंका जाने से बचना चाहिए. ब्रिटिश उच्चायोग ने भी अपने नागरिकों को लेकर एक ऐसा ही चेतावनी जारी की है.

पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए पर्याप्त उपाय

विजिथा हेराथ ने विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत से मिलने इनपुट के बाद हमारी पुलिस ने तमाम विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कई पुख्ता कदम उठाए हैं.इन पर्यटकों के आसपास कोई अंजान शख्स या महिला ना जा पाए इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति