मुंबई के सायन अस्पताल में महिला डॉक्टर पर हमला
नई दिल्ली:
देश में डॉक्टरों पर हो रहे हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुंबई के सायन अस्पताल का है. जहां एक महिला डॉक्टर पर मरीज के परिजनों ने हमला किया है. महिला डॉक्टर को खुदको बचाने की कोशिश में चोटें भी आई हैं. घटना रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. इस घटना को लेकर बीएमसी एमएआरडी एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.सायन अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घटना सुबह की है. मरीज और उनके साथ परिजनों ने यहां महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की है. मुंबई में भी ऐसा हो रहा है ये बेहद चिंताजनक है.
बताया जा रहा है कि सायन अस्पताल में रविवार यानी 18 अगस्त की सुबह एक महिला डॉक्टर पर उस वक्त हमला हुआ जब वह वार्ड में अपनी ड्यूटी कर रही थी. मिल रही जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर पर हमला करने वाले सभी लोग नशे में थे. आरोपियों ने महिला डॉक्टर को धमकी भी दी है.इस घटना के बाद से ही मरीज और उसके आरोपी परिजन फरार है. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति