ढाका:
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अबवहां के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया था औरओबैदुल हसन को इस्तीफा देने के लिए एक घंटे की मोहलत दी थी. दरअसलओबैदुल हसन नेनवगठित अंतरिम सरकार से परामर्श किए बिना आज सभीन्यायाधीशों की एक बैठक बुलाई थी.जिसका प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और इस्तीफे की मांग पर अड़ गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न्यायालय के न्यायाधीश एक साजिश का हिस्सा हैं. विरोध बढ़ने पर,बैठक को रद्द करना पड़ा.बता दें ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट का प्रमुख नियुक्त किया गया था और उन्हें प्रधानमंत्री शेख हसीना का वफादार माना जाता है.
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस (84) को राष्ट्रपति भवन 'बंगभवन' में आयोजित एक समारोह में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में बृहस्पतिवार को शपथ दिलाई थी.
दूसरी ओर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अनुसार"पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 1,000 बांग्लादेशी नागरिक खड़े हैं,जो भारत में शरण लेने के इरादे से सीमा पर आए हैं." बांग्लादेश का 4,000 किलोमीटर बॉर्डर भारत से लगता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति