ऊर्जा

जापान में 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

Aug 9, 2024 IDOPRESS

प्रतीकात्मक तस्वीर.

टोक्यो:

जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के मियाज़ाकी प्रांत और अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए. टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि कोच्चि,मियाज़ाकी,एहिमे,ओइता और कागोशिमा प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. पहले जेएमए ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 4:43 बजे आया. भूकंप की तीव्रता मियाज़ाकी प्रांत के पास जापानी भूकंपीय तीव्रता 6 से कम थी.

बाद में इसकी तीव्रता संशोधित कर 7.1 कर दी गई. भूकंप में किसी भी प्रकार की जान हानि या भारी विनाश की खबर सामने नहीं आई है.

बता दें,इससे पहले 22 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो के उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई गई थी. हालांकि,भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी. लेकिन,भूकंप के झटकों के बाद लोग सहम गए थे और घरों से निकल कर सड़क पर आ गए थे.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार,"भूकंप की गहराई का केंद्र 90 किलोमीटर था. जो उत्तरी इबाराकी प्रांत के 36.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.8 डिग्री पूर्वी देशांतर के करीब आया था."

(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति